
मीरजापुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को ड्रमंडगंज स्थित बरौंधा बाजार से डाक बंगले तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में भव्य पथ संचलन किया। कार्यक्रम का आयोजन विहिप के गो रक्षा प्रमुख निरंजन पांडेय और राजेश कुमार मिश्र ने किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य वक्ता सच्चिदानंद त्रिपाठी, खंड संघ कार्यवाह हरिश्चंद्र सोनी और खंड कार्यवाह तारकेश्वर केसरी ने किया। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच पथ संचलन सम्पन्न हुआ।
मुख्य वक्ता सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना आज़ादी से पहले ही भारतीय संस्कृति और हिंदू समुदाय को एकजुट करने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने बताया कि देश में चाहे संक्रमण काल, प्राकृतिक आपदा, भूकम्प या बाढ़ जैसी स्थिति हो, आरएसएस के कार्यकर्ता सम्पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ मदद के लिए आगे आते हैं।
पथ संचलन के दौरान बाजार वासियों ने गणवेशधारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. महा नारायण भारती, प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी दीप चंद सोनी, बरौंधा के पूर्व प्रधान रमेश चंद मोदनवाल, सौरभ प्रजापति, तारकेश्वर केसरी, धर्मेंद्र ओंकार केसरी, राकेश ओझा, उमेश चंद, हिंदू बिजय नारायण शुक्ला, बरमदीन कोल और पप्पू आदिवासी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन ओंकार केसरी ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
