
डिजिटल लायब्रेरी के लिए चयनित की पांच पुस्तकें, कमांड सेंटर देखा, फरियादियो को दी न्याय की गारंटी
कन्नौज , 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत मेधावी छात्रा निधि राजपूत को एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी (छात्रा) द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कमाण्ड सेंटर (कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया गया
सांकेतिक जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।
मेधावी छात्रा निधि ने फरियादियों की। समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की सीख ली।
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जनपद की मेधावी छात्रा निधि राजपूत को एक दिन जिलाधिकारी बनाया गया। एक दिन की ‘‘जिलाधिकारी’’ को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बुके व उपहार देकर सम्मानित किया।
एक दिन की जिलाधिकारी निधि राजपूत ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया। जनसुनवाई में फरियादी हरीशंकर चतुर्वेदी निवासी मिरूअन मड़हा, अमर सिंह सीताराम, सीमा पाल निवासी रामाश्रम तथा शकुतंला निवासी छिबरामऊ ने अपनी समस्याये रखी, जिस पर निधि राजपूत ने उनकी समस्या का समधान करने हेतु सम्बंधित अधिकाारियों को लिखित निर्देश जारी किए। निधि राजपूत द्वारा रामवीर कठेरिया को हैसियत प्रमाण-पत्र दिया गया तथा हरिओम को चरित्र प्रमाण-पत्र दिया गया। इस दौरान निधि राजपूत ने कलेक्ट्रेट स्थित कमाण्ड सेंटर कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आशीष कुमार सिंह ने कमाण्ड सेंटर की गतिविधियों को साझा किया। निधि राजपूत ने शिकायत पंजिकाओं का अवलोकन किया कर लम्बित प्रकरणों पर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में डिजीटल लाइब्रेरी हेतु पुस्तकों के चयन में मार्गदर्शन मांगा जिस पर जिलाधिकारी निधि राजपूत ने बाल सहित्य हिन्दी की अमर ज्योति, मेडम राइट्स दी बस, गौरब बु़द्ध, द कलरफुल वर्ड आफ फलेग, महाभारत पुस्तकों को चयन करने हेतु निर्देशित किया।
मीडिया से बात करते हुए सांकेतिक जिलाधिकारी निधि राजपूत ने अपनी पढ़ाई और सफलता का श्रेय माता पिता और अध्यापकों को दिया है। उन्होनें सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम की खूब सराहना की और बताया कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को प्रोत्साहित करने तथा मजबूत बनाने का लक्ष्य है, आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है। कहा कि महिलाएं अपने को कमजोर न समझें खुद को सशक्त बनते हुए समाज में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने निधि राजपूत को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं सशक्त हो और समाज की मुख्य धारा से जुड़े। बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मन्दिर, तिर्वा, कन्नौज की 11वीं की छात्रा निधि राजपूत जिन्होनें वर्ष 2025 में हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में द्वितीय स्थान प्रप्त किया उनको आज जिलाधिकारी बनाया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज, विद्या मंदिर तिर्वा के प्राचार्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) झा
