

– मंत्री सिलावट ने घायलों के स्वास्थ्य और उपचार व्यवस्था के संबंध में हॉस्पिटल सांवेर में अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बैठक की
इंदौर , 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को द्रवित हृदय के साथ ग्राम बीबीखेड़ी पहुंचकर दुःखद हादसे में काल कवलित हुए तीनों दिवंगतों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए और भारी मन से उन्हें विदाई दी तथा उनकी सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
दरअसल, सोमवार शाम सांवेर तहसील अंतर्गत चन्द्रावतीगंज के ग्राम हरियाखेड़ी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई थी। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने शोक संतृप्त शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। प्रदेश के संवदेनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार तीनों दिवंगतों के परिवारों के लिए राहत स्वरूप 4-4 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं,प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर पुण्यात्माओं को अपने परमधाम में स्थान दें तथा इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने का संबल प्रदान करें।
ग्राम हरियाखेड़ी में हुए दुःखद हादसे के उपरांत मंत्री सिलावट ने मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल सांवेर में अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी घायलों के स्वास्थ्य और उपचार व्यवस्था के संबंध में चर्चा की तथा उनके लिए हर प्रकार की सुविधा एवं मदद सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
दु:ख की घड़ी में शासन प्रभावितों के साथ
सोमवार शाम को हुई उक्त दुर्घटना के बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपनी सभी व्यस्तताएं स्थगित कर देर रात करीब 12.30 बजे ट्रेक्टर ट्रॉली हादसे में हुए घायलों से मिलने इंदौर अरबिंदो हॉस्पिटल पहुँचे। मंत्री सिलावट हॉस्पिटल के अलग-अलग वार्डो में भर्ती सभी नौ घायलों और उनके परिजनों से मिले और उनके स्वास्थ के बारे में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। मंत्री सिलावट ने डॉक्टरों को निर्देश दिये कि वे ट्रैक्टर, ट्राली हादसे में घायल सभी के इलाज में कोई कसर नही छोड़ी जाए। इन सभी के समुचित उपचार का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इलाज में कोई कमी नहीं आने दें। सभी घायलों के साथ राज्य सरकार खड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दुखद हादसे के मृतकों के परिजनो को शासन की और से 4- 4 लाख रुपये की आर्थिक राशि प्रदान की जायेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
