
– युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श एवं स्वरोजगार योजनाओं की दी गई जानकारी
खरगोन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खरगोन में कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार मंगलवार को शासकीय आईटीआई में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु संयुक्त रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में पी.जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड अहमदनगर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस खरगोन, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड खरगोन, श्री वेद इंडस्ट्रीज पीथमपुर जिला धार सहित विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा कुल 86 युवाओं का रोजगार के लिए प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया।
इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के पाटीदार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभ एवं अनुदान की जानकारी दी गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक यश गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री उद्यम क्रांति ऋण योजना के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को उद्योग स्थापित करने एवं स्वरोजगार अपनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
जिला श्रम पदाधिकारी रविंद्र दुबे द्वारा युवाओं को श्रम कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। निर्देशक आरसेटी रजत अग्रवाल द्वारा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु जानकारी दी गई एवं 20 युवाओं का प्रशिक्षण हेतु पंजीयन किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में युवाओं को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रितेश गुर्जर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, काजल अमोदे परामर्शदाता द्वारा किशोरों में आने वाली समस्याओं के समाधान, तथा विनोद पंवार (जिला समन्वयक) द्वारा एनीमिया रोकथाम से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। डॉ. अवधेश पाटीदार द्वारा दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा युवाओं को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता रंजीत सिंह रावत, प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय आईटीआई अजय मुजाल्दे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
