HEADLINES

उच्च न्यायालय में जिला पंचायत के वादाें की पैरवी के लिए अमरमूर्ति व दीपक बिष्ट अधिवक्ता नामित

नैनीताल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पंचायत के वादों की पैरवी के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अ​धिवक्ता अमरमूर्ति शुक्ला व दीपक बिष्ट को नामित किया गया है। मंगलवार काे जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर के अपर मुख्य अ​धिकारी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर के विरूद्ध कोई भी वाद दायर होता है तो उसकी पैरवी नियुक्त​अधिवक्ता करेंगे।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top