
धर्मशाला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक अहम स्थान रखने वाले विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की चौथी पुण्यतिथि पर बुधवार को उनके आवास मजदूर कुटिया में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर उनके सुपुत्र हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने अपने स्वर्गीय पिताजी के लिए विधिवत पूजा अर्चना की।
विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली ने लोगों के दिलों में अपनी कार्य निष्ठा और लोगों के लिए समर्पण भाव से एक ऐसी जगह स्थापित की है जिसकी झलकी आज सुबह से ही मजदूर कुटिया में अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के रूप में देखी गई। मजदूर कुटिया में विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे।
स्वर्गीय जीएस बाली एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अपने कार्यों से अपनी एक अलग छवि बनाई। 1998 में उन्होंने एक ऐसी विधानसभा क्षेत्र की भाग दौड़ अपने हाथ में संभाली जिसे पिछड़ा हुआ और चंगर क्षेत्र माना जाता था। उन्होंने इस चंगर और पिछड़े क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
