RAJASTHAN

106 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

ÁðÇनè°्

जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जेडीए द्वारा मंगलवार को 106 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। महावीर नगर वाई-ब्लॉक में 80 फीट सेक्टर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित कानोता के ग्राम सिंदोली, सांभरियां रोड पर करीब 70 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”वैशाली नगर”, ”नमन ग्रुप” एवं ”राधा गोविन्द नगर” के नाम से 3 अवैध कॉलोनी बसाने के लिए, जोन-11 में स्थित ग्राम खातीपुरा में करीब 15 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”मुरली ग्रीन वैली” के नाम से, जोन-12 में स्थित ग्राम कालवाड़ जोबनेर रोड पर करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-12 में स्थित ग्राम मुण्डोता कालवाड़ िमें करीब 11 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, पत्थरगढ़ी सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन- 13 में भूमाफियाओं ने हिंगोनिया गौशाला की भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी डालकर कॉलोनी में जाने का रास्ता भी बना दिया था। जोन-08 में स्थित ग्राम असरपुरा एस्कोन रोड के पास आम रास्तें की भूमि पर अतिक्रमण कर करीब 50 फीट लम्बाई में सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top