
धर्मशाला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 विषयों की टेट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं में से 2312 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। आधे अधूरे आवेदन और फीस जमा नही करवाने वाले इन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं। 10 विषयों की टेट परीक्षाओं हेतु कुल 38 हजार 883 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से कुल 36 हजार 571 आवेदन पत्र सही पाए गए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि रद्द किए गए 2312 आवेदनों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान शुल्क जमा करवा दिया है तथा उनका नाम रद्द सूची में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थी दिनांक 17 अक्टूबर तक अपना शुल्क जमा करवाने संबंधी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा करवाकर अपना रोल नंबर प्राप्त करने के पात्र होंगे। इसके उपरान्त इस प्रकार के किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस बार 10 विषयों की टेट परीक्षा के लिए जेबीटी विषय में 8346, पंजाबी टेट में 88, स्पेशल एजुकेटर (छठी से 12वीं) में 184, स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से 5वीं) में 739, टीजीटी आर्ट्स 12026, टीजीटी हिंदी में 2422, टीजीटी मेडिकल में 4747, टीजीटी नॉन मेडिकल में 6346, संस्कृत टेट में 1662 और उर्दू टेट में 11 अभ्यर्थी शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
