
वाराणसी, 14 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी के रामनगर किला के पास मंगलवार काे वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन-4 की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के
दाैरान मिर्जापुर वेव सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता अली फजल उर्फ गुड्डू भईया को देखने के लिए प्रशंसकाें की भीड़ उमड़ पड़ी। रामनगर किला और बाहर सड़कों पर गुड्डू भईया काे शूटिंग करते देख प्रशंसकाें की खुशी का ठीकाना न रहा। वाराणसी के अलग-अलग जगहाें पर
लगातार तीन दिनाें तक अपने सीन की शूटिंग करने के बाद मिर्जापुर फेम गुड्डू भईया वापस लौट जाएंगे।
वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन-4 की यूनिट में शामिल आनंद ने पत्रकारों को बताया कि वाराणसी शहर के दूसरे छोर पर स्थित रामनगर किला और उसके आसपास की सड़काें के अलावा डोमरी, मोतीझील कोठी में शूटिंग की जानी है। मिर्जापुर के सभी सुपरस्टार शूटिंग के दौरान अपने सीन को करते हुए दिखाई देंगे। गुड्डू भईया का कैरेक्टर करने वाले कलाकार अली फजल की शूटिंग देखने के लिए जिस तरह भीड़ उमड़ी है, उनका मानना है कि मिर्जापुर सीजन 4 भी लोगों को बेहद पसंद आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
