RAJASTHAN

एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज : कुलगुरू पर लगे उत्पीडऩ के आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग

jodhpur

जोधपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर लगे उत्पीडऩ के गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और कुलाधिपति व राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

एबीवीपी के महानगर मंत्री विशाल गौड़ ने बताया कि एमबीएम विश्वविद्यालय में वर्तमान कुलगुरु प्रो. अजय कुमार शर्मा के विरुद्ध महिला व शिक्षक उत्पीडऩ एवं अनुचित व्यवहार से संबंधित गंभीर आरोप सार्वजनिक रूप से उजागर हुए हैं। यह प्रकरण न केवल विश्वविद्यालय की गरिमा और शैक्षणिक अनुशासन पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है, बल्कि शिक्षक समुदाय और छात्र-छात्राओं के मानसिक वातावरण को भी आघात पहुंचाने वाला है।

विश्वविद्यालय एक पवित्र शैक्षणिक संस्था है, जिसका उद्देश्य ज्ञान, संस्कार और समानता का प्रसार करना है। यदि इस परिसर में शिक्षकों या महिला अधिकारियों के साथ उत्पीडऩ जैसा व्यवहार हो रहा है, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और विश्वविद्यालय की साख को हानि पहुंचाने वाला है। जब शिक्षक और महिला अधिकारी ही असुरक्षित महसूस करें, तो छात्राओं की स्थिति और अधिक संवेदनशील हो जाती है।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत इस गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष, पारदर्शी और उच्च स्तरीय जांच की मांग करती हैं। उन्होंने राज्यपाल से इस पूरे प्रकरण की जांच हेतु स्वतंत्र समिति गठित करने के निर्देश प्रदान करने, जांच पूर्ण होने तक कुलगुरु को प्रशासनिक पद से विरत करने, विश्वविद्यालय परिसर में महिला सुरक्षा, शिक्षक सम्मान और पारदर्शी वातावरण के लिए स्थायी नीतिगत सुधार के निर्देश देने की मांग की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top