
कठुआ 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला मजिस्ट्रेट कठुआ द्वारा जारी घर की तलाशी वारंट के अनुपालन में एसएचओ थाना जीआरपी कठुआ अजय एंगोत्रा के नेतृत्व में जीआरपी कठुआ पुलिस स्टेशन की एक टीम ने एसडीपीओ रेलवे विजयपुर हरमोहिंदर सिंह के नेतृत्व में आरोपी मोहम्मद यासिर पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मग्गर खड जगतपुर जिला कठुआ के घर की तलाशी ली।
तलाशी अभियान लखनपुर थाना के पीएसआई मोहम्मद यूसुफ भी उपस्थिति में चलाया गया। घर की तलाशी के दौरान 4 ग्राम हेरोइन, 93 ग्राम सफेद पाउडर, एक लोहे की खोखरी और एक लोहे का टोक्का बरामद हुआ। यह तलाशी थाना जीआरपी कठुआ में दर्ज एफआईआर संख्या 09/2025, धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के संबंध में सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई। मामले की आगे की जाँच जारी है। पूरा ऑपरेशन शैलेंद्र सिंह एसएसपी रेलवे जम्मू की देखरेख में चलाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
