
नालंदा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में आज मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस पहल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में एक विशेष दीवार पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य उपस्थित जनों द्वारा लोकतंत्र, मतदान और जिम्मेदार नागरिकता से संबंधित विचार, संदेश एवं चित्रांकन किए गए। इस दीवार को वॉल ऑफ़ डेमोक्रेसी नाम दिया गया, जो जनभागीदारी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रतीक बनी।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और बिहार गणराज्य की जननी है। ऐसे में यहाँ के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे मतदाता जागरूकता के लिए अग्रसर हों और इस बार बिहार में अधिकतम मतदान सुनिश्चित कराएं।”
उन्होंने यह भी कहा कि कम मतदान दर लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है, अतः प्रत्येक नागरिक को आगे बढ़कर मतदान करना चाहिए ताकि राज्य के विकास में भागीदारी सुनिश्चित हो सके।इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बिनीत लाल ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान और मतदान शपथ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा, “मतदान हमारा अधिकार है और एक जिम्मेदारी भी। हमें अपने परिवार और समाज को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।”
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु योग्य नेताओं का चयन करें और राज्य को शैक्षणिक, तकनीकी, कृषि, औद्योगिक, रोजगार और महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में आगे ले जाने के लिए मतदान अवश्य करें।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और लोकतंत्र की मजबूती के लिए संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
