Bihar

पुलिस ने अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान किया बरामद

बरामद अवैध हथियार व सामान

कटिहार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अवैध हथियार और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि छापामारी के दौरान ग्राम रामपुर हाट से 2 देशी कट्टा और मिनी गन फैक्ट्री का कुछ अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई।

बरामद सामान में दो देशी कट्टा, एक सिलेंडर, गैस लोहा कटिंग मशीन दो ब्लेड, लेंथ मशीन, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, लोहा का रेती, हेक्सा आरी फ्रेम, छेनी, हथौड़ी, पीतल का फ्रेम सांचा, लोहा का टुकड़ा, लकड़ी काटने वाला आरी, लोहा का फ्रेम, वेल्डिंग रड, लोहे का रड, लोहे का बना सरसी, पीतल कटींग फ्रेम साॅचा और लोहे का नाली बड़ा-छोटा शामिल है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top