West Bengal

आईसीडीएस केंद्र से चावल चोरी मामले में दो युवक गिरफ्तार

युवक गिरफ्तार

बांकुड़ा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आईसीडीएस केंद्र से चावल चोरी करने के लिए बकायदा एक पिकअप वैन खरीदी गई थी। योजना बेहद गुप्त रूप से बनाई गई थी, लेकिन पुलिस की जांच ने पूरा राज़ खोल दिया। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बांकुड़ा से हुगली तक का सम्बन्ध सामने आया है।

दरअसल, हाल ही में बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर थाना अंतर्गत देयोपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र से चावल चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 11 अक्टूबर की रात आईसीडीएस केंद्र से कई बोरे चावल और तेल चोरी हो गया था।

केंद्र की कार्यकर्ता रविरानी पंडित ने कोतुलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को शक हुआ कि इस चोरी के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। इसी दिशा में जांच तेज की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात आरामबाग थाना अंतर्गत ताराली गांव में छापेमारी कर सुब्रत खान को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस की टीम सिंगुर थाना इलाके के यमपुकुर गांव पहुंची और वहां से अरिजीत धारा को पकड़ा गया।

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का चावल और पिकअप वैन बरामद की, जिसका उपयोग चोरी के लिए किया गया था। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि यह वैन खास तौर पर आईसीडीएस केंद्रों से चावल चोरी करने के लिए खरीदी गई थी। गिरोह विभिन्न जिलों में इसी तरीके से चोरी करता था।

मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को बिष्णुपुर महकमा अदालत में पेश किया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह के और कौन से सदस्य इस नेटवर्क में शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top