Delhi

अभाविप ने एसएयू में छात्रा के यौन उत्पीड़न के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

अभाविप दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ( फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने साउथ एशियन विश्वविद्यालय (एसएयू) में छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना को दुखद एवं निंदनीय बताते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की है। अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार से इस पूरे प्रकरण की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न अत्यंत निंदनीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। प्रशासन से हमारी मांग है कि वह त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाए। अभाविप पीड़िता के साथ खड़ी है और जब तक न्याय नहीं मिलता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं की गरिमा एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सदैव सजग रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में न्याय सुनिश्चित कराने के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेगी।

अभाविप का मानना है कि साउथ एशियन विश्वविद्यालय की यह घटना न केवल शैक्षणिक परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, बल्कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले संस्थानों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। जिस स्थान पर छात्र-छात्राएं सुरक्षित वातावरण में अध्ययन करने आते हैं, वहां इस प्रकार की घटना होना पूरे शैक्षणिक जगत को शर्मसार करने वाला है। साउथ एशियन विश्वविद्यालय में अनेक देशों के छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत हैं, इसलिए यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को धूमिल कर सकती है।

उन्होंने कहा कि अभाविप प्रशासन से दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है।

————-

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top