Delhi

यूनिवर्सिटी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी , चार संदिग्धों पर आरोप

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिणी दिल्ली स्थित एक यूनिवर्सिटी में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना 12 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, 13 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे थाना मैदानगढ़ी में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। जिसमें यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना दी गई थी। कॉल छात्रा के परिचित व्यक्ति ने की थी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा की काउंसलिंग दी जा रही है और शुरुआती समय में उसने कोई बयान नहीं दिया था। हालांकि बाद में, जब पीड़िता ने बयान दर्ज कराया तो उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर की कंस्ट्रक्शन साइट पर चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता कुछ महीने पहले ही यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आई थी।

वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि “पीड़िता के बयान के आधार पर उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच प्राथमिकता के साथ की जा रही है।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कई दिन से ईमेल में गंदे मैसेज आ रहे थे छात्रा को

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों से उनके ई मेल में गंदे मैसेज आ रहे थे। मैसेज करने वाले हर मैसेज के नीचे मिलने की बात कह रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने उनकी अश्लील फोटो उन्हें भेजकर मिलने के लिए मजबूर किया। न मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 12अक्टूबरकीरातवह हॉस्टल के पास घूम रही थी, तभी एक गार्ड ने उन्हें रोक कर पूछा कहा जा रहे हो। जिस पर उसने कहा कि वह खाना खाने मैस में जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच गार्ड ने फोन करके अपने तीन साथियों को बुला लिया। उसके बाद चारों लोगों ने मिलकर उन्हें नीचे गिरा लिया और उनके कपड़े फाड़ने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट भी की। इस बीच किसी व्यक्ति की आने की आहट से सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि यूनिवर्सिटीके प्रशासन को घटना बताने के बाद भी उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच उनके दोस्त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयान की जांच कर रही है। जांच में जो ताथ्य सामने आयेंगे, उसके आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top