Madhya Pradesh

विदिशा में टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लाखों के नुकसान का अनुमान

टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी

विदिशा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सागर पुलिया क्षेत्र में मंगलवार काे एक टायर-ट्यूब की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगते ही माैके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का नया माल जलकर खाक हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सटीक वजह की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सागर पुलिया पर टायर-ट्यूब की दुकान से मंगलवार काे अचानक लाेगाें ने धुआं उठता देखा गया। दुकान का संचालन दयाराम नाम का व्यक्ति करता था। ज्वलनशील सामग्री होने के कारण दुकान में आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और दुकानदार को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।

दुकान संचालक दयाराम ने बताया कि उनके दो बेटे यह दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने से ठीक एक दिन पहले ही दुकान में नया माल आया था, जिसमें कई टायर और ट्यूब शामिल थे। यह सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। दयाराम के अनुसार, आगजनी में करीब चार लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने यह भी बताया कि दो साल पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top