West Bengal

दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामला : पुलिस ने पांच आरोपितों और पीड़िता के दोस्त को घटनास्थल पर ले जाकर कराया पुनर्निर्माण

दुष्कर्म की सांकेतिक तस्वीर

कोलकाता, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार दोपहर दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों और पीड़िता के दोस्त को घटनास्थल पर ले जाकर वारदात का पुनर्निर्माण कराया। यह कार्रवाई जांच प्रक्रिया का हिस्सा थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी को परानागंज कालीबाड़ी श्मशान घाट के पास उस जंगल में ले जाया गया, जहां शुक्रवार रात यह घटना घटी थी। वहां उन्हें अपने-अपने उस काम को दोहराने के लिए कहा गया जो उन्होंने वारदात के समय की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। इसके बाद इसे सभी के बयान से मिलाया जाएगा और पीड़िता के बयान से भी उसका मिलान किया जाएगा। अधिकारी के अनुसार, पुनर्निर्माण से पहले जांच दल ने पीड़िता के दोस्त से करीब एक घंटे तक पूछताछ की।

मंगलवार सुबह पुलिस ने पांच में से दो आरोपितों को उनके घर भी ले जाकर तलाशी ली। इस दौरान उन कपड़ों को जब्त किया गया, जिन्हें उन्होंने कथित रूप से वारदात के वक्त पहना था। बाकी तीन आरोपितों के कपड़े पहले ही जब्त किए जा चुके हैं। सभी जब्त कपड़े अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि जांच में आरोपितों की पृष्ठभूमि भी खंगाली जा रही है कि क्या वे पहले भी किसी अपराध में शामिल रहे हैं।

इसके अलावा, पांचों आरोपितों के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस पीड़िता के सहपाठियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटनाक्रम की सटीक जानकारी मिल सके। अधिकारी ने बताया कि दिन में बाद में सभी आरोपितों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में एक निजी कॉलेज का पूर्व सुरक्षा कर्मी, एक अस्पताल का कर्मचारी, स्थानीय निकाय में अस्थायी कर्मचारी और एक बेरोजगार व्यक्ति शामिल है।

गौरतलब है कि ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ शुक्रवार रात कॉलेज परिसर के बाहर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जब वह अपने एक दोस्त के साथ रात के भोजन के लिए बाहर गई थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top