Uttar Pradesh

डिजिटल क्रांति शिक्षा के क्षेत्र में वरदान सिद्ध होगी : गणेश केसरवानी

टैबलेट वितरित करते महापौर

-स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 351 टैबलेट वितरित

प्रयागराज, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज, करैलाबाग, प्रयागराज में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 351 टैबलेट वितरित किये गये। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया।

महापौर ने कहा कि आज का युग डिजिटल क्रांति का युग है और सरकार की यह पहल विद्यार्थियों को डिजिटल युग में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने भारत सरकार की योजना स्किल इण्डिया तथा युवाओं काे तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र-छात्राओं को दुनिया से जोड़ने के उद्देश्य से चलायी जा रही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत तकनीकी सशक्तीकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्ट फोन योजना जो ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं के लिए है के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को दिये जा रहे स्मार्टफोन के उद्देश्यों को बताते हुए आशा जताई कि हमारे देश के युवा तकनीकी रूप से सशक्त होंगे तो देश एवं विदेश में रोजगार के अवसरों में विस्तार होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबनधक देवेन्द्र सिंह चन्देल, उपनिदेशक विनय प्रताप सिंह, अध्यक्ष गोविन्द बिहारी मिश्र, प्राचार्य डॉ. धर्मेश श्रीवास्तव, डीन अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी रवि प्रकाश गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top