Uttar Pradesh

गड्ढे में युवक का शव मिला, पत्नी पर हत्या का आरोप

Photo

बाराबंकी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में घुंघटेर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के बाहर गड्ढे में मंगलवार को मिले युवक के शव के मामले में पुलिस जांच कर रही है। भाई ने आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति और उसके भाई की हत्या करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने मंगलवार को ददेरा गांव निवासी हनुमंत (35) सोमवार की रात घर से यह कहकर निकले कि वे पत्नी पूजा के साथ देवां मेला देखने जा रहे हैं। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने ताहिरपुर-ददेरा बार्डर के पास गड्ढे में हनुमंत का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। पास में ही उनकी मोटरसाइकिल भी पड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि लोहे की रॉड से वार कर उनकी हत्या की गई है।मृतक के भाई पुत्ती लाल ने हनुमंत की पत्नी पूजा पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है मृतक की पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध था। इसकी जानकारी उसके भाई को हो गई थी। आपत्ति जताने पर वह पिछले छह महीनों से धमकी दे रही थी कि “तुम्हारी हत्या करवा दूंगी।” पुत्ती लाल ने आरोप लगाया कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है। उन्होंने दावा किया कि उनके भाई की चाकू से गोदकर हत्या की गई और घटना को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है।क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने की प्रतीक्षा में है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top