Uttrakhand

नैनीताल के नवनियुक्त जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार

अधिकारियों की बैठक लेते डीएम ललित मोहन रयाल।

नैनीताल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

इससे पूर्व कलक्ट्रेट पहुंचने पर नवागत जिलाधिकारी को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और कार्यभार ग्रहण करने पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। इसके उपरांत श्री रयाल ने जिला कोषागार नैनीताल में द्वितालक में अभिलेखों और स्टाम्पों की जांच के उपरांत जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला।

उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार, यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, विकास कार्यों की समयबद्ध पूर्णता तथा जनता के कार्यों को सरल और पारदर्शी ढंग से निपटाना प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। रयाल ने कहा कि जिले में आने वाले पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने गतिमान विकास योजनाओं की सतत निगरानी करने की बात भी कही ताकि कार्य समय पर पूर्ण हों।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top