अहमदाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | दोहा से हांगकांग जा रहे कतर एयरवेज के विमान की मंगलवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग हुई। इसके बाद हवाईअड्डा प्रशासन ने तुरंत विमान सेवा में तकनीकी खराबी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। यह विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दोपहर बाद 2:30 बजे उतरा।
अहमदाबाद हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक दोहा (डीओएच) से हांगकांग (एचकेजी) जा रहे विमान में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार 14 अक्टूबर, 2025 को दोपहर 1:12 बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित की गई। ताकि उड़ान उतर सके। इसके लिए चांदखेड़ा अग्निशमन केंद्र से तीन वाहनों को उच्च अधिकारियों के साथ स्टैंडबाय के लिए हवाई अड्डे पर भेजा गया था। यह उड़ान दोपहर 2:32 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी और 2:38 बजे आपात स्थिति हटा ली गई। इससे हवाईअड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद इस विमान ने हांगकांग के लिए फिर से उड़ान भरी और गंतव्य को रवाना हो गया।_____________
(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह
