HEADLINES

एनएचआरसी के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे रामनाथ कोविंद

कानपुर के सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर में संबोधित करते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के स्थापना दिवस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम यहां के विज्ञान भवन में 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

एनएचआरसी के मुताबिक, इस अवसर पर एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम उद्घाटन भाषण देंगे। उनके साथ आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति विद्युत रंजन सारंगी, मती विजया भारती सयानी, प्रियांक कानूनगो, महासचिव भरत लाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

समारोह के बाद जेल के कैदियों के मानवाधिकार विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न सत्रों के माध्यम से जेल कैदियों के अधिकारों और उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, कानूनी विशेषज्ञों, नागरिक समाज के सदस्यों और मानवाधिकार रक्षकों सहित कई अन्य लोग भाग लेंगे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपनी 32 वर्षों की यात्रा में अब तक 2,981 स्वतः संज्ञान मामलों सहित 23 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया है। आयोग ने मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों को राहत के रूप में कुल 263 करोड़ रुपये की अनुशंसा की है।

————-

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top