CRIME

मादक पदार्थों और हथियार के खिलाफ अररिया पुलिस का अभियान, पांच गिरफ्तार

अररिया फोटो:एसपी पीसी में जानकारी देते

अररिया 14 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में अवैध हथियार और मादक पदार्थों को खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। जिस कड़ी में अररिया जिला के नगर थाना, आरएस थाना और नरपतगंज थाना पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 90 ग्राम स्मैक, 700 ग्राम गांजा, एक देशी पिस्टल, एक कारतूस, एक मैगजीन और भारी मात्रा में अनानास की गाड़ी में छिपाकर ले जा रहे 1125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

मामले में तीनों थाना की पुलिस की ओर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार को दी। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अररिया आरएस थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों का कारोबार हो रहा है। साथ ही नगर थाना क्षेत्र में भी हथियारों का सौदा के साथ मादक पदार्थों के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब के खेप जाने वाला है।

सूचना के आधार पर अररिया सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में डीआईयू और आरएस एवं नगर थाना पुलिस के साथ एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। वहीं विदेशी शराब के खेप जाने के मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में नरपतगंज थाना और चुनाव को ड्यूटी में आए सीएपीएफ जवानों के साथ एक छापामारी टीम का गठन किया गया।

आरएस थाना क्षेत्र के बुआड़ीबाद राय टोला से सहना गोसाईबाड़ी वार्ड संख्या 15 के रहने वाले दो व्यक्ति अब्दुल्ला पिता मो.शफीक और तबरेज पिता मो.अल्ताफ को 90 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

जबकि मंगलवार को अररिया नगर थाना पुलिस की ओर से कमलदाहा गांव से 700 ग्राम गांजा,एक देशी पिस्टल,एक कारतूस,एक मैगजीन,मोबाइल के साथ चिकनी वार्ड संख्या 7 के मेहरू पिता मो.इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया।

वहीं भारी मात्रा में विदेशी शराब के खेप की सूचना पर नरपतगंज में एनएच 27 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग के क्रम में पिकअप संख्या बीआर 31 जीए/4071 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब को पिकअप में अनानास के भीतर छिपाकर रखा गया था।मामले में पुलिस ने वैशाली जिला के तिशीयौता गांव के राकेश कुमार पिता मिंटू राय और परमजीत कुमार पिता कृष्णनंदन राय को गिरफ्तार किया गया।शराब का खेप पश्चिमबंगाल से वैशाली मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरएस थाना में बरामद स्मैक को लेकर कांड संख्या 189/25 दिनांक 13.10.25 धारा 8(सी),21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।वहीं नगर थाना में बरामद गांजा और हथियार को लेकर कांड संख्या 429/25 दिनांक 14.10.2025 धारा 8(बी),20(बी)ए एनडीपीएस एक्ट और 25(1-बी)ए,26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।जबकि नरपतगंज थाना में भारी मात्रा में बरामद शराब को लेकर कांड संख्या 372/25 दिनांक 14.10.2025 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत दर्ज किया गया है।

छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ सुशील कुमार,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,नगर थाना के एसआई अमरेन्द्र कुमार,अमित कुमार,आरएस थानाध्यक्ष अंकुर कुमार,एसआई अखिलेश कुमार,आरती कुमारी,एएसआई गणेश साह,पीटीसी सुमित कुमार,नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार,एसआई धनजी कुमार,रविता कुमारी के साथ सीएपीएफ, डीआईयू की टीम और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top