
सिरसा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के अलग-अलग स्थानों से दो चूरापोस्त तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डिंग के सर्विस रोड क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सडक़ किनारे एक कार संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने कार को मोड़ कर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने शक के आधार पर कार को रूकवा लिया और तलाशी ली तो 9 किलो 90 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुनील के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ डिंग थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
उधर, सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल सवार युवक बब्बू सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब को चार किलो चूरापोस्त सहित काबू किया है। राजपाल ने बताया कि एएसआई बलवान सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान अबूबशहर से राजपूरा रोड पर बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से चार किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ डबवाली सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
