Haryana

नारनौल में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 306 लाभार्थियों को मिले प्लॉट

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्रा निकालते सीईओ जिला परिषद उदय सिंह।

नारनौल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को जिला महेंद्रगढ़ के पात्र लाभार्थियों को सभागार नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया गया। ये कार्यक्रम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय सिंह ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर वंचित और जरूरतमंद को घर जैसी मूलभूत सुविधा वरीयता के आधार पर उपलब्ध हो। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार पात्र लाभार्थियों के लिए प्लॉट वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उन ग्रामीण परिवारों को आवास की सुविधा प्रदान की गई है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय परिवार पहचान पत्र के अनुसार एक लाख 80 हजार तक है।

उन्होंने बताया कि इस आवंटन के बाद जिला की पंचायतों में 100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट लाभार्थियों को दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पंजीकरण और कब्ज़े के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्लॉटों का भौतिक कब्ज़ा लाभार्थियों को सड़कें, सीवरेज, पेयजल आपूर्ति और बिजली जैसी बुनियादी ढांचा पूरा होने के बाद ही सौंपा जाएगा।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 योजना के तहत जिले के नौ गांवों में ब्लॉक कनीना में गूढा के 30, खेड़ी के 90 और सेहलंग के 39 पात्र लाभार्थियों को प्लॉट मिले। इसी प्रकार, ब्लॉक महेंद्रगढ़ में सीसोठ के 25, डेरोली जाट के 11 और दोखेरा के 13 लाभार्थियों को उनका हक मिला। ब्लॉक नांगल चौधरी के कमानिया से 23, नारनौल ब्लॉक के मंडलाना से 12, और ब्लॉक सतनाली के सतनाली गांव से 63 लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top