BUSINESS

इरेडा का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 41 फीसदी बढ़कर 549 करोड़ रुपये

इरेडा के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र
इरेडा के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 14 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। इरेडा का एकल शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्‍त जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 549 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 388 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 26 फीसदी बढ़कर 2,057 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 1,630 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का ऋण सालाना आधार पर 64,564 करोड़ रुपये की तुलना में 31 फीसदी बढ़कर 84,477 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह ऋण स्वीकृतियां 145 फीसदी बढ़कर 21,408 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में यह 8,724 करोड़ रुपये थीं। कंपनी का ऋण वितरण 4,462 करोड़ रुपये से 81 फीसदी बढ़कर 8,062 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा सितंबर तक कंपनी की कुल संपत्ति 12,920 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले के 9,336 करोड़ रुपये से 38 प्रतिशत अधिक है।

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इरेडा लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे पर कहा कि मजबूत प्रगति के साथ, स्वच्छ ऊर्जा की ओर भारत की यात्रा अद्भुत गति पकड़ रही है। जोश और उद्देश्य के साथ इरेडा सतत विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहा है, भारत के भविष्य को रोशन कर रहा है और हम सभी को एक हरित, उज्जवल कल के निर्माण के लिए प्रेरित कर रहा है।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने इरेडा के दूसरी तिमाही के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सभी तिमाहियों में इरेडा की निरंतर वृद्धि हमारे रणनीतिक फोकस और निष्पादन की उत्कृष्टता को रेखांकित करती है। उन्‍होंने कहा कि हमारी बढ़ती ऋण पुस्तिका और मजबूत वित्तीय स्थिति साझेदारों द्वारा हम पर रखे गए विश्वास का प्रमाण है और भारत के स्वच्छ ऊर्जा इकोसिस्टम में एक प्रमुख प्रवर्तक के रूप में हमारी भूमिका को सामने रखती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top