

खड़गपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है, “प्लैटिनम जयंती विशेष अभियान”।
इस अभियान के माध्यम से संस्थान ने कोलकाता के राजारहाट स्थित आईआईटी खड़गपुर अनुसंधान पार्क के साथ गहरे सहयोग की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस पहल का उद्देश्य अनुसंधान, नवाचार और उद्योग के बीच एक सशक्त साझेदारी स्थापित करना है, जिससे देश के विकास में नई ऊर्जा का संचार हो।
आईआईटी खड़गपुर ने अपनी 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा में शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। अब यह “प्लैटिनम जयंती विशेष अभियान” उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक सक्रिय नवाचार तंत्र तैयार करने का प्रयास है। इस पहल के अंतर्गत शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, उद्योग जगत, नवप्रवर्तकों और पूर्व छात्रों को एक साझा मंच पर लाया जाएगा, जहां प्रयोगशालाओं और कक्षाओं में उत्पन्न विचार व्यावहारिक तकनीकों और सामाजिक समाधान के रूप में विकसित किए जा सकें।
संस्थान के अनुसार, यह विशेष अभियान सभी हितधारकों , शिक्षकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों और पूर्व छात्रों को अनुसंधान पार्क से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
इस सहयोग के माध्यम से अनुसंधान और उद्योग के बीच की दूरी को घटाकर “प्रयोगशाला से समाज तक” के दृष्टिकोण को सशक्त किया जाएगा। अनुसंधान पार्क में अत्याधुनिक प्रयोगशालायें, नवप्रवर्तन केंद्र और सह-निर्माण इकाइयां तैयार की जा रही हैं, जहां नई तकनीकों और नवाचारों को प्रोत्साहन मिलेगा।
आईआईटी खड़गपुर प्रशासन ने कहा कि यह अभियान केवल तकनीकी उपलब्धियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उद्देश्य समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देना है।
संस्थान की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया —“हमारे शिक्षकों, विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों के विचार अब ऐसे तकनीकी समाधान के रूप में सामने आएंगे, जो समाज को आगे बढ़ाने और राष्ट्र के भविष्य को दिशा देने का कार्य करेंगे।”
राजारहाट स्थित यह अनुसंधान पार्क उद्योगों, नवप्रवर्तकों और शिक्षाविदों के लिए एक रणनीतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां गहन प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हरित ऊर्जा, उन्नत पदार्थ विज्ञान और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को प्रोत्साहित किया जाएगा।
संस्थान ने बताया कि आगामी महीनों में प्लैटिनम जयंती समारोहों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें नवाचार प्रतियोगितायें, उत्पाद विकास अभियान और उद्योग–अकादमी संवाद सत्र शामिल होंगे।
मुख्य समारोह 29 नवंबर से एक दिसंबर 2025 तक कोलकाता अनुसंधान पार्क में आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश के वैज्ञानिक, उद्योगपति और नीति-निर्माता भाग लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
