Haryana

गुरुग्राम: स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता पर विशेष जागरुकता कार्यक्रम में शपथ दिलाते अधिकारी व शिक्षक।

-नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित विशेष जागरुकता कार्यक्रम

गुरुग्राम, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और नागरिकों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं ठोस कचरा प्रबंधन के प्रति जागरुकता बढ़ाना रहा।

नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक मुख्य अतिथि तथा वार्ड-19 के पार्षद राज सिंह अमित भड़ाना, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी तथा बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष प्रियंका यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने यह बताया कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज की प्रगति और सभ्यता का भी प्रतीक है।

अपने संबोधन में संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए। हमें गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए, ताकि कचरे का सही प्रबंधन हो सके। उन्होंने आगे कहा कि सभी को 3आर सिद्धांत अर्थात रिड्यूस, रीयूज और रिसायकल को अपनाना चाहिए, जिससे कचरे की मात्रा को कम किया जा सके और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। पार्षद राज सिंह अमित भड़ाना ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

विद्यालय की प्रिंसिपल सजिता अय्यर, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छ गुरुग्राम के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। सभी उपस्थित लोगों में यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा है, जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए। वहीं, जीडी गोयनका स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने जागरुकता संदेश दिया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने शहर गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। उनके साथ वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रियंका यादव, सफाई निरीक्षक बलजीत व फील्ड ऑफिसर हरकेश भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top