
सिवनी, 14 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । पेंच टाइगर रिज़र्व में कार्यरत वनरक्षक मोहम्मद नदीम खान द्वारा खींचे गए मनमोहक दृश्य को जंगल फ्राम द आईस आफ जंगलवालास (Jungle, from the Eyes of Junglewallahs) श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को साझा किया गया है। इस श्रृंखला का उद्देश्य जंगल और वन्यजीवों की सुंदरता को उन लोगों की नज़र से दिखाना है, जो प्रतिदिन जंगल के बीच रहकर प्रकृति की रक्षा करते हैं।
वनरक्षक खान द्वारा खींचा गया यह चित्र पेंच के नैसर्गिक सौंदर्य और वन्य जीवन की झलक प्रस्तुत करता है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस श्रृंखला के माध्यम से क्षेत्र के वनकर्मियों की फोटोग्राफी प्रतिभा और उनके अनुभवों को आम जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
