
भागलपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में लगातार मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुल्तानगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया। इस मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे, आशा, एनएम सहित प्रखंड सुल्तानगंज के पदाधिकारी और शिक्षक गण शामिल थे। यह प्रभात फेरी सुल्तानगंज ब्लाक से निकलकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए लोगों को अपने वोट अधिकार के बारे में बताते हुए 11 नम्बर को हिन्दू एवं मुस्लिम भाईयों को शांति एवं सौहार्द वातावरण में मतदान करने की अपील की गई।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 11 नम्बर को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता प्रभात फेरी निकाली गई है। इस दौरान लोगों से शांति एवं सौहार्द वातावरण में मतदान करने की अपील किया गया। इस दौरान सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, दर्जनों स्कूली बच्चे, दर्जनों आशा, एन एम, ब्लॉक के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
