West Bengal

संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद, जांच शुरू

नारायणगढ़ में मिली शव

पश्चिम मेदिनीपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक अंतर्गत दुलियाचक इलाके में तालाब से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान तपन कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है, जो नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के डहरपुर दुलियाचक गांव के निवासी थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक रविवार को घर से काम पर निकले थे और उसके बाद से लापता थे। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के घरों में काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सोमवार देर शाम घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में स्थानीय लोगों ने शव को तैरते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही नारायणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की स्थिति काफी खराब थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि तपन अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर जाते थे और कभी-कभी अगले दिन लौटते थे। जब दो दिन तक कोई खबर नहीं मिली, तो चिंता बढ़ गई।

मृत्यु के कारणों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top