
सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरी बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे में अंतिम क्षणों में बदलाव किया गया है। मंगलवार को उनका मिरिक जाने का कार्यक्रम था, लेकिन सूत्रों के अनुसार अब वह आज मिरिक नहीं जाएंगी। मुख्यमंत्री फिलहाल कर्सियांग में हैं और वहीं जोड़ाबंगलो स्थित बीडीओ कार्यालय में समीक्षा बैठक करने की योजना है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार रात ही दार्जिलिंग के लिए रवाना हो जाएंगी। दार्जिलिंग के रिचमंड हिल में दो जिलों के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक होने की संभावना है, जिसमें जीटीए (गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन) से क्षति और पुनर्वास से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट ली जा सकती है।
मुख्यमंत्री रविवार शाम उत्तर बंगाल पहुंची थीं। उन्होंने अलीपुरद्वार जिले के हाशिमारा स्थित सुवाशिनी चाय बागान में लोगों से मुलाकात की —यह वही इलाका है जो हालिया प्राकृतिक आपदा में सबसे अधिक प्रभावित हुआ। सोमवार को उन्होंने नागराकाटा के कई क्षतिग्रस्त पुलों, सड़कों और नदी तटबंधों का निरीक्षण किया। राहत शिविरों में जाकर विस्थापित लोगों से बातचीत की और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी के नियुक्तिपत्र भी सौंपे।
कर्सियांग पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सोमवार रात वहीं विश्राम किया था। उन्होंने पहले ही बताया था कि मंगलवार को कर्सियांग से घूम होते हुए मिरिक जाने की योजना है, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव करते हुए यह यात्रा स्थगित कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
