Uttrakhand

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत

घर में लगी लोगों की भीड़

हरिद्वार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के लक्सर क्षेत्र के बाकरपुर गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। खेत की ओर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम गौरी (3) पुत्री उमेश निवासी बाकरपुर बताया गया है। गौरी अपने ताऊ के घर से खेलकर लौट रही थी कि तभी समीर पुत्र निसार ट्रैक्टर पर पंपिंग सेट बांधकर खेत की ओर फोन पर बात करते हुए जा रहा था, तभी बच्ची ट्रैक्टर के आगे आ गई। गौरी के पिता उमेश ने बताया कि उन्होंने शोर मचाकर ट्रैक्टर चालक को रुकने के लिए कहा, लेकिन चालक सुन नहीं पाया और ट्रैक्टर बच्ची पर चढ़ गया। हादसे में गौरी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे भिक्कमपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिशें भी चल रही हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top