RAJASTHAN

अंता उपचुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने भरा नामांकन, रैली में उमड़ा जनसैलाब

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा

जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक दलों और संभावित उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अंता सीट से नामांकन दाखिल कर दिया।

नामांकन से पहले आयोजित भव्य रैली में नरेश मीणा के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी। रैली के दौरान माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। समर्थकों ने “नरेश मीणा जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।

रैली स्थल धोलिया मैरिज गार्डन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

नामांकन दाखिल करने के बाद नरेश मीणा ने अंता की जनता को दंडवत प्रणाम करते हुए समर्थन मांगा। उनके साथ परिवारजन और समर्थक भी मौजूद रहे, जिन्होंने जनता से नरेश मीणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गौरतलब है कि नरेश मीणा ने पहले कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद नरेश मीणा ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे हर हाल में अंता से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

नामांकन रैली में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि रैली का नेतृत्व खुद राजेंद्र गुढ़ा कर रहे हैं। इस रैली को नरेश मीणा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। पार्टी ने उन पर दोबारा भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है।

उधर, भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच हाई-लेवल चर्चा हो चुकी है। कुछ संभावित नाम दिल्ली भेजे गए हैं और अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक अंता के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे। 19 और 20 अक्टूबर को दीपावली अवकाश रहेगा, इसलिए उन दिनों नामांकन दाखिल नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top