Uttrakhand

मीटर से छेड़छाड़ मामले में निलंबित दोनों एसडीओ बहाल

हरिद्वार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंगलौर में मीटर से छेड़छाड़ मामले में निलंबित किए गए दोनों एसडीओ का निलंबन समाप्त कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के निदेशक एमआर आर्य ने यह आदेश जारी किए हैं।

बीती 30 सितम्बर को मंगलौर के गुरुकुल नारसन बिजली घर क्षेत्र स्थित वासु स्टील कंपनी के मीटर से छेड़छाड़ मामले में विभाग ने कारवाई करते हुए एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी व एसडीओ लंढौरा गुलशन गुलानी के साथ गुरुकुल नारसन बिजली घर में तैनात अभिषेक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें हल्द्वानी कार्यालय से संबद्ध किया गया था, इसके साथ ही मामले में जांच टीम का गठन भी हुआ था। टीम का नेतृत्व बीएमएस परमार के हाथों में सौंपा गया था। अब जांच टीम ने जांच के बाद दोनों अधिकारियों के निलंबन को रद्द करने की संस्तुति विभाग को दी। जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन उत्तराखंड के निदेशक एसडीओ अनुभव सैनी व एसडीओ गुलशन गुलानी का निलंबन समाप्त कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top