HEADLINES

दुर्गापुर गैंगरेप पीड़ित छात्रा से फोन पर बोले ओडिशा के मुख्यमंत्री – “चिंता मत करो, राज्य सरकार पूरी तरह तुम्हारे साथ ”

भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार देरशाम पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार ओडिया युवती, उसकी मां और वहां मौजूद ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना महांती से फोन पर बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित को हौसला देते हुए कहा, “चिंता मत करो, ओडिशा सरकार पूरी तरह तुम्हारे साथ है।” उन्होंने युवती के शीघ्र स्वस्थ होने और उसके शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले। माझी ने पीड़ित की मां से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द और उदाहरणात्मक दंड दिलाने के लिए ओडिशा सरकार पूरी तरह प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना महांती से भी चर्चा की और उन्हें निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें तथा पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि दोषियों पर दबाव बनाने के लिए सभी मंचों का उपयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि पीड़ित वर्तमान में उपचाराधीन है। इससे पहले मुख्यमंत्री माझी पीड़िता के पिता से भी बात कर चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो

Most Popular

To Top