बनिहाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बनिहाल के तेथर इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद मातम छा गया जिसमें एक पिता और उसके छोटे बेटे की मौत हो गई।
एसडीएच बनिहाल के एक अधिकारी मोहम्मद अख्तर के अनुसार तेथर बनिहाल निवासी शब्बीर अहमद गनिया (45) पुत्र मोहम्मद अकबर गनिया और उनके 14 वर्षीय बेटे साहिल अहमद को सुबह लगभग 6ः45 बजे एसडीएच बनिहाल में मृत अवस्था में लाया गया।
जानकारी के अनुसार कुछ समय से बीमार चल रहे इस लड़के की अस्पताल ले जाते समय अचानक मौत हो गई। कहा जाता है कि सदमे और शोक से अभिभूत उनके पिता को ज़ोरदार दिल का दौरा पड़ा जिसके कुछ ही क्षणों बाद उनकी अचानक मृत्यु हो गई।
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे तेथर बनिहाल क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोग इसे हाल के दिनों में गाँव की सबसे दर्दनाक त्रासदियों में से एक बता रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
