
–बुंदेलखंड में कम पानी से खेती की परियोजना को दिया जाएगा विस्तार
झांसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड के किसानों को खेती में अत्याधुनिक तकनीकी अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के भूगर्भ जल विभाग की मदद से झांसी के ग्राम पंचायत गंगावली में जल्द ही प्रायोगिक तौर पर इजरायल तकनीकी से खेती की शुरुआत होगी। इसे लेकर भारत सरकार और इजरायल के बीच एक एमओयू हुआ है। इजरायल के विशेषज्ञों की टीम ने इस संबंध में एक कार्ययोजना तैयार कर स्थानीय प्रशासन को सौंपी है और अब आने वाले कुछ महीनों में यहां इजरायल तकनीकी से खेती शुरू होगी।
गंगावली गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी दस हेक्टेयर जमीन में इजरायल तकनीक से खेती की जाएगी। यह जमीन लगभग तीस किसानों से ली जाएगी। इस जमीन पर खेती किसान खुद करेंगे। सरकारी इसकी निगरानी करेगी और आवश्यक दिशा निर्देश देगी। इसमें मुख्य फोकस ड्रिप इरिगेशन और माइक्रो इरिगेशन की तकनीकी को अपनाने पर होगा। तकनीकी के लिए आवश्यक उपकरण किसानों को सरकारी योजना के अंतर्गत दिलाने की कोशिश होगी। आवश्यकता पड़ने पर इजरायल टीम के विशेषज्ञों की भी मदद हासिल की जाएगी।
भूगर्भ जल विभाग झांसी के नोडल अधिकारी मनीष कुमार कनौजिया ने बताया कि अभी गांव के किसानों से सहमति हासिल की जा रही है। दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। अनुमोदन मिल जाने के बाद यहां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इजरायल तकनीकी से खेती की शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि कुछ महीनों में अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और यहां इजरायल तकनीकी से खेती की शुरुआत हो जाएगी। आगामी समय में बुंदेलखंड क्षेत्र में इस तकनीकी का विस्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
