Madhya Pradesh

मप्रः राज्य स्तरीय स्वच्छता समग्र समारोह आज भोपाल में, मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे स्वच्छता सम्मान

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आज मंगलवार को राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन हंसध्वनि सभागार में 5वां राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला “स्वच्छता समग्र” का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर एक बजे समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरीय निकायों को स्वच्छता सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहेंगी।

नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा पर आधारित विशेष फिल्म एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के डिजिटल पोस्टर का लोकार्पण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रदेश के शहरी विकास के रोडमेप की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।

कार्यशाला के विषय

कार्यशाला में सुबह 9 बजे से समानान्तर सत्र के रूप में चर्चा होगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भोंडवे का प्रारंभिक उद्धबोधन प्रदेश में लीगेसी वेस्ट वायु गुणवत्ता और शहरी स्वच्छता की चुनौतियां विषय पर होगा। कार्यशाला में समानान्तर सत्र होंगे। इनमें प्रमुख रूप से नर्मदा बेसिन, धार्मिक और पर्यटन महत्व के शहरों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की चुनौतियां विषय रहेगा। इस सत्र में उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह, पर्यटन विकास निगम के एमडी इलैया राजा और रेंस्पांसिबल ट्यूरिज्म मिशन के डारेक्टर डीपी सिंह शामिल होंगे। एक अन्य सत्र में शहरों में लीगेसी अपशिष्ट की वर्तमान स्थिति एवं चुनौती विषय पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहाके, ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, ग्वालियर के आयुक्त संघ प्रिय और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव विचार व्यक्त करेंगे।

समानान्तर सत्र में ही शहरों की कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण, शहरों की सफाई, सौंदर्यीकरण और छोटे शहरों में विकास की संभावनाएं विषय पर भोपाल महापौर मालती राय, उज्जैन नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, भोपाल नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, सागर के आयुक्त राजकुमार खत्री अपने विचार व्यक्त करेंगे।

सफाई मित्रों से संवाद

नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई मित्रों की कुशलता वृद्धि के संबंध में नगर निगम महापौर, आयुक्तों और संबंधित विषय-विशेषज्ञों के बीच संवाद होगा। इस सत्र में सफाई मित्रों को राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर चर्चा होगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top