
गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चाय बागान की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज से एक नई पहल की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत आज बिश्वनाथ जिले के प्रतापगढ़ चाय बागान में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने चाय श्रमिकों के बीच जागरूकता फैलाने और उनके खिलाफ बढ़ते अत्याचारों को रोकने के लिए एक विरोध कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल यौन शोषण, महिलाओं पर अत्याचार और हत्या के खिलाफ न्याय की मांग करना है। इसके साथ ही चाय मजदूरों और आदिवासियों को भूमि पट्टा प्रदान करने, उन्हें जनजातीय दर्जा देने और चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी को 515 रुपये तक बढ़ाने की मांग रखी गई।
असम प्रदेश चाय मजदूर आदिवासी कांग्रेस विभाग द्वारा बिश्वनाथ जिला कांग्रेस के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि चाय समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस सक्रिय भूमिका निभाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि चाय जनजाति के लोगों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों का समग्र विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सर्वांगीण विकास की बात तो करती है, लेकिन वास्तव में केवल कुछ लोगों के ही विकास के लिए काम करती है।
चाय बागानों में यह अभियान अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा। विरोध कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौहान, पूर्व सांसद रिपुन बोरा, शोणितपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्तिक कुर्मी और चाय समुदाय के नेता एतुवा मुंडा उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
