Uttar Pradesh

देवा मेला में हॉकी प्रतियोगिता में दिखा रोमांच, जीतने के लिये खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Photo

बाराबंकी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार को देवा मेला में राज्य स्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता में चौथे दिन हॉकी की 3 रोमांचक प्रतियोगिताएं खेली गईं। पहली प्रतियोगिता शिवगढ़ और बलरामपुर के बीच हुआ। जिसमें शिवगढ़ की टीम ने 4-2 से मैच पर जीत हासिल की।

इसके बाद दूसरी प्रतियोगिता बाराबंकी और बस्ती की टीमों के बीच हुई, जिसमें बाराबंकी की टीम 3-1 से विजयी रही। तीसरी प्रतियोगिता बाबू सोसाइटी और रायबरेली के बीच हुई, जिसमें दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया। अंत में पेनाल्टी स्ट्रोक में बाबू इलेवन की टीम 1-0 से विजयी बनी। इस अवसर पर जिला सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, देवा मेला आयोजन सचिव मजहर अजीज, महबूब-उर-रहमान, अरमान वारसी, अदील अहमद, मुजीब अहमद, विजय अवस्थी, आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top