Uttar Pradesh

महिला का शव कुण्डे से लटकता हुआ मिला, जाँच शुरू

घटना  स्थल पर रोते बिलखते परिजन

सुलतानपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के कोतवाली चांदा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव अपने घर की छत में लगे कुंडे में लटकते हुए पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

मृतका की सास ने बताया कि बहू नीलम (28) पत्नी अशोक निषाद ने छत पर सोमवार को दोपहर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति बाहर रहता था, जिससे उनका अक्सर फोन पर झगड़ा होता था। वह और उनके पति खेत में आलू लगाने का कार्य कर रहे थे, तभी पोते ने खेत में आकर सूचना दी । जानकारी मिलते ही परिवारजन घर पहुंचे तो देखा कि नीलम छत में लगी रस्सी से लटकी हुई थीं। उन्होंने तुरंत रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग से लेखपाल ओमप्रकाश कनौजिया और नायब तहसीलदार अभय पाल भी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नीलम के आत्मघाती कदम के कारणों का पता नहीं चल सका है।

थाना प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top