
मुंबई,13 अक्टूबर ( हि.स.) । राष्ट्रवादी कांग्रेस-शरद चंद्र पवार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में लगभग 125 वाहनों में सवार सैकड़ों कार्यकर्ता मुंबई पहुँचे और शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शरद चंद्र पवार ने प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे और डॉ. जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में नवनियुक्त ठाणे जिला अध्यक्ष मनोज प्रधान को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
ठाणे एनसीपी एसपी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह, एनसीपी-शरद चंद्र पवार पार्टी के ठाणे शहर (जिला) अध्यक्ष के रूप में मनोज प्रधान की नियुक्ति की घोषणा की गई थी। मनोज प्रधान की नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इसीलिए ठाणे शहर से लगभग 125 वाहनों में सवार सैकड़ों कार्यकर्ता नियुक्ति पत्र स्वीकार करने के लिए एनसीपी-शरद चंद्र पवार पार्टी मुख्यालय पहुँचे। इससे पहले, सभी कार्यकर्ताओं ने माँ तुलजा भवानी के दर्शन किए। कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और शरद पवार व डॉ. जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति के बीच, शरद पवार ने नियुक्ति पत्र के साथ मनोज प्रधान, युवा अध्यक्ष अभिजीत पवार और युवा कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कदम को उनके आगामी कार्यकाल के लिए बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
