
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वन विभाग को पेड़ों के प्रत्यारोपण के कार्यों के लिए केवल ऐसी एजेंसियों को ही सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया, जिनके पास तकनीकी दक्षता, प्रमाणित अनुभव और उन्नत मशीनरी हो। उन्होंने कहा कि इससे प्रत्यारोपित किए गए पेड़ों की अधिकतम जीवित रहने की संभावना सुनिश्चित होगी। यह निर्णय दिल्ली में चल रहे पेड़ प्रत्यारोपण परियोजनाओं की स्थिति और परिणामों की समीक्षा के बाद लिया गया, जिसकी अध्यक्षता सोमवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने की।
सिरसा ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, “अब तक कई एजेंसियां पेड़ों को बैकहो लोडर जेसीबी जैसी भारी मशीनों से उखाड़ती रही हैं, जिससे जड़ों को क्षति पहुंचने के साथ पेड़ों के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती थी। उन्होंने कहा कि अब से केवल वे एजेंसियां ही चुनी जाएंगी जिनके पास तकनीकी दक्षता और ऐसी पेशेवर मशीनें हैं, जो पूर्ण विकसित पेड़ों को उनकी मिट्टी और जड़ समेत सुरक्षित निकालकर पुनः रोप सकें। उद्देश्य स्पष्ट है-हर पेड़ को जीवित रहने का वास्तविक अवसर देना।
समीक्षा बैठक के बाद वन विभाग ने ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जारी किया है, जिसके तहत योग्य एजेंसियां पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसमें तकनीकी क्षमता, अनुभव और मशीनरी से जुड़े मानदंड स्पष्ट किए गए हैं ताकि दिल्ली में पेड़ प्रत्यारोपण की प्रक्रिया अधिक वैज्ञानिक और टिकाऊ बने।
सिरसा ने कहा कि दिल्ली का पर्यावरण लगातार दबाव में है- निर्माण कार्यों से लेकर शहरी विस्तार तक। हमारा संकल्प अडिग है। हम हर कमी को उतनी ही गंभीरता से दूर कर रहे हैं। यह कदम दिल्ली के ग्रीन कवर को सुरक्षित करने की दिशा में एक पर्यावरणीय सुरक्षा कवच साबित होगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में पेड़ों के प्रत्यारोपण की सफलता दर कम रही है, लेकिन अब जब तकनीकी रूप से दक्ष एजेंसियाँ और उपयुक्त उपकरण मैदान में होंगे, तो परिणाम निश्चित रूप से बेहतर होंगे।
सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार की व्यापक पर्यावरणीय रणनीति का लक्ष्य राजधानी के चारों ओर एक “हरित सुरक्षा कवच” तैयार करना है। “धूल प्रदूषण घटाने से लेकर हरित आवरण बढ़ाने तक हमारी हर पहल का मकसद एक ही है। दिल्ली को ऐसा शहर बनाना जहां साफ हवा हो और हर मौसम में हरा-भरा रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
