
फिरोजाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने सोमवार को पटाखा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले भारी मात्रा में विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्यवाही की है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के विरूद्ध जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र के गश्त पर थे। पुलिस टीम को सूचना मिली कि पटाखा निर्माण के लिए दो भाईयों के घर व दुकान पर भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है। पुलिस टीम ने सूचना पर छापेमार कार्यवाही की तो अफरा तफरी मच गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों अंकित पुत्र स्व. राकेश व वत्सल पुत्र स्व. दिनेश निवासी गण रहटगली के सामने बड़ा बाजार कस्वा व थाना शिकोहाबाद को अभियुक्तगण की दुकान बडा बाजार मिश्राना मोहल्ला कस्बा व थाना शिकोहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगण के कब्जे से 06 क्विंटल ज्वलनशील, विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है।
एएसपी का कहना है कि अवैध पटाखा निर्माण व भंडारण करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
