CRIME

धर्म परिवर्तन कराने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद

गिरफ्तार आरोपित।

मीरजापुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कला गांव में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसे और अन्य चीजाें की मदद का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से धार्मिक पुस्तकें, रजिस्टर और फोटो बरामद किए गए हैं।

लालगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि चेरूईरामनिवासी गौरवेन्द्र सिंह ने तहरीर दी कि बसही गांव में धर्मांतरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पुलिस ने जांच की ताे पाया कि बसही कला गांव में कुछ लोगों को चंगाई सभा के नाम पर एकत्र कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

पुलिस ने साेमवार काे गांव में छापा मारकर जेम्स उर्फ रामदीन उर्फ राजू उसकी पत्नी सरिता काे गिरफ्तार कर लिया। वह मूलरूप से राहट थाना चौरहटा, रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। लालगंज क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे। पूछताछ में जेम्स ने स्वीकार किया कि वह संस्था से प्राप्त धन से गांव-गांव जाकर निर्बल, पिछड़े और आदिवासी समाज के लोगों को प्रार्थना सभाओं में शामिल कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देते थे। पुलिस ने दाेनाें के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

——————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top