CRIME

स्क्रैप दिलवाने के नाम पर दो लोगों ने की 15 लाख रुपए की ठगी

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुराद नगर के ब्रजविहार कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से स्क्रैप दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी हो गई। पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़ित शमशुद्दीन ने बताया कि काफी समय पहले एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई। उसने बताया कि एक कम्पनी का स्क्रैप बिक रहा है और उसमें काफी मोटा मुनाफा मिल सकता है। पीड़ित ने 15 लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब स्क्रैप नहीं मिला तो वह उक्त स्थान पर पहुंचे, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला। इसके बाद ही उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की। डीसीपी ग्रामीण ने मुरादनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

डीसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकेश उर्फ मुखिया निवासी राधेश्याम विहार कॉलोनी, सलीम निवासी सक्को वाली कॉलोनी और आशीष निवासी मनुआ गढ़ पोस्ट साधुनगर जिला बलरामपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top