
बाराबंकी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के देवा मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को पहलवानों के दांवपेंच से रोमांचक कुश्तियां देखने को मिली। जीत हार के लिये पहलवानों ने खूब जोर-आजमाइश की और अपने-अपने दांवपेंच आजमाते हुए एक दूसरे को चित करने का प्रयास किया।
पहली कुश्ती हसनैन पहलवान देवा और शैकीन पहलवान सीतापुर के बीच हुई जिसमें हसनैन पहलवान विजयी रहे। इसके बाद देवा के फरहान पहलवान ने कुवेश पहलवान सुल्तानपुर को चित किया। सिराजुल बहराइच पहलवान ने ताज़िम महादेवा को हराया। इसके बाद भूरा पहलवान बहराइच और लकी पहलवान जरवल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें लकी पहलवान ने अपने दांवपेंच से भूरा पहलवान को हराया।
कुलदीप लखनऊ और करन चंदौली के बीच कुश्ती में कुलदीप ने करन को चित किया। सुएब पहलवान लखनऊ और राहुल राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबले में सुएब विजयी रहे। खालिक पहलवान मुरादाबाद और गोल्टा पहलवान राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में खालिक पहलवान विजयी रहे। इसके बाद मौसम अली पहलवान पंजाब ने बादल पहलवान बरेली को पटकनी देकर कुश्ती में फतेह हासिल की। इसके बाद रोशनी पहलवान और शिवांगी पहलवान गोंडा के बीच कुश्ती हुई। इसके बाद एक से बढ़कर एक नामचीन पहलवानों की कुश्तियां देखने को मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
