
वाराणसी, 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा ने बताया कि सोमवार को वार्ड सिकरौल में औरा क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए प्लाटिंग की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की गई।
उन्हाेंने बताया कि, इसमें पहले भूमि स्वामी का पता किया गया, लेकिन जानकारी नहीं लग सकी। उसके बाद अज्ञात के नाम से नोटिस दिया गया। इसके बावजूद भी कोई कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
